ब्रोकिंग
न्यूज़ बस्ती
बस्ती से बडी खबर
एसडीएम हर्रैया के आदेशो को धज्जिया उडाने मे माहिर गौर पुलिस नही मानती उपजिलाधिकारी के आदेश
एस.डी.एम.हर्रैया के कडे निर्देशो के बाद भी दबन्गो के आगे नदमस्तक हुयी पुलिस प्रशासन*
अपराधियो दबन्गो का अवैध कब्जे को लेकर जलवा हो रहा है कायम कानुन व्यवस्था कि उडा रहे धज्जिया
मुख्यमंत्री के नितियो से दुरपयोग करके कर रहे दबन्ग अवैध कब्जा
सार्वजनिक रास्ते को लेकर दो पक्षो मे हो रही खींचातानी
रामचन्द्र वर्मा द्वारा आरोप लगाते हुये कहा गया कि शौचालय का गढ्ढा सार्वजनिक रास्ते के बीचो बीच खोदा गया है जिससे हम जनमानस का आवागमन बाधित है गढ्ढे को लेकर मेरे द्वारा आपत्ति करते हुये रूकवा दिया गया था
राम चन्दर वर्मा द्वारा लिखित सूचना तहरीर मेरे द्वारा उपजिलाधिकारी जी को दिया गया तथा उपजिलाधिकारी के आदेशा अनुसार शौचालय का निर्माण रोक दिया गया था गौर थाना अध्यक्ष को जाच करने को कडे निर्देश दिये गये थे
चुनाव के चलते दबन्गो द्वारा निर्माण कार्य रोक तो दिया गया लेकिन समय के साथ जैसे ही आचार-संहिता समाप्त हुआ तो पुन: दबन्गो द्वारा निर्माण करना आरम्भ कर दिये
रामचनदर वर्मा के दरवाजे के सामने सडक के बीच बीच मे जबरन शौचालय निर्माण कर रहे है दबन्ग
रामचन्दर वर्मा द्वारा थाना अध्यक्ष गौर को अवैध शौचालय गढ्ढे के अवैध निर्माण को लेकर सूचना तहरीर दिया गया लेकिन थानाध्यक्ष गौर द्वारा पुन:नये सिरे के समय का उपजिलाधिकारी के आदेश लाने कहा गया और थाना अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि शौचालय केअवैध निर्माण को रोकने एंव जाच करने हे तु तब तक नही होगी कार्यवाही जब तक आपके द्वारा उपजिलाधिकारी का नये समय का आदेश नही लायेंगे, बीते पुराने आदेशो के अनुसार पर हम कार्यवाही एंव जांच नही कर सकते हैं थाना अध्यक्ष गौर द्वारा स्पष्ट शब्दो मे कहा गया
विगत एक माह बीत जाने के बाद भी नही पाया निस्तारण प्रशासन के अधिकारी निस्तारण कराने मे दिख रहे है अस्मर्थ रास्ते के आवागमन बाधित होने के कारण से गाव के लोगों को बडी समस्या का करना पड रहा है सामना थाना.गौर ग्राम गोनहा जनपद बस्ती का है पूरा मामला
बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020