बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात उन्होंने परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ कराई गयी व पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने हेतु ड्रिल की कार्यवाही कराई गयी। यू0पी0 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को मानकों के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व रिस्पांस टाइम को और बेहतर करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड के पश्चात पुलिस लाइन्स परिसर, भोजनालय, भोजनालय में लगी शिकायत/सुझाव पेटिका, बैरक, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, शौचालय/स्नानागार में सफाई व पानी की व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जनपद के थानों पर नियुक्त प्रशिक्षणाधीन एसआई/एसआईएम द्वारा पुलिसिंग से सम्बन्धित प्राप्त किये जा रहे प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी की गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर जगतराम कनौजिया, प्रतिसार निरीक्षक आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।हने हेतु दौड़ कराई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here