खखरेरू फतेहपुर थाना खखरेरू अंतर्गत आने वाले ग्राम हकीमपुर खंतवा में किसी बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ जिसमें दोनों पक्ष गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें सीएससी खखरेरू में भर्ती किया गया वहीं पहला पक्ष मुन्ना ंपुत्र सलामत उम्र लगभग 22 वर्ष जिसके नाक में गंभीर चोटें आई हैं व सलामत पुत्र नबी उम्र 45 वर्ष का हाथ फैक्चर हो गया है एवं दूसरे पक्ष जमील पुत्र रघईया उम्र 60 वर्ष जिसके सर पर गंभीर चोटें आई है जिन्हें फतेहपुर रेफर किया गया है हसन टुना पुत्र जमील का दाहिना हाथ फैक्चर होने के कारण फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह ने प्राथमिक उपचार करते हुए फतेहपुर रेफर किया हेड मुकर्र(दिवान) से पूछने पर बताया कि दोनों पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा