आज दिनांक 30.07.2024 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा विभिन्न प्रकार के सराहनीय कार्य हेतु जनपदीय स्वाट/सर्विलांस व विभिन्न थानों/कार्यालयों में नियुक्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद बाराबंकी में *दिनांक 01.06.2024 से 30.06.2024 तक विवेचनाओं के निस्तारण विषयक चलाये गये एक माह के विशेष अभियान में उच्च कोटि का पर्यवेक्षण हेतु* अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुमित त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर डॉ0 बीनू सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, प्रभारी निरीक्षक जैदपुर श्री अमित प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष बड्डूपुर श्री मनोज कुमार एवं थानाध्यक्ष सतरिख श्री अमर कुमार चौरसिया को उपरोक्त अभियान के *विवेचना निस्तारण में जनपद में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त होने पर* प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
                 दिनांक- 07.07.2024 को ट्रक चालक अंगद गौतम को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या करके उसके शव को थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भनौली में किसान धर्म कांटा पर ट्रक संख्या UP58 T2559 में सीट के नीचे लकड़ी के बॉक्स में छिपा दिया गया था जिसका मुंह कपड़े से बंधा था। जिसके सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 296/2024 धारा 103(1)/238/309(6)/317(2)/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। *स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार कुमार सिंह व सर्विलांस टीम प्रभारी संजीव प्रकाश सिंह मय टीम व व0उ0नि0 श्री चन्द्रकान्त सिंह थाना सतरिख मय टीम द्वारा ट्रक लूट जैसी कारित जघन्य घटना के वास्तविक तथ्यों को प्रकट करने हेतु इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों का संकलन व विश्लेषण करते हुए उच्चकोटि की सुरागरसी से दिनांक 11.07.2024 को उक्त घटना का सफल अनावरण एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु* पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
              साथ ही थाना रामनगर पर नियुक्त उ0नि0 श्री राज कन्नौजिया, हे0का0 दीपक कुमार, का0 शिव बहादुर, का0 पुनीत कुशवाहा, का0 अमित विश्वकर्मा व का0 अनूप निषाद को *विगत काफी दिन से वांछित चल रहे 02 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु* व प्रधान लिपिक कार्यालय में नियुक्त उ0नि0(एम) श्रीमती मीना भाटिया, का0 विनीत सिंह यादव, म0का0 आरती यादव को *चिकित्सापूर्ति, मृत आश्रित से सम्बन्धित प्रकरण, बाह्य जनपद व शाखा से स्थानांतरित विवेचनाओं व आवास सम्बन्धी कार्यों हेतु* भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here