पीएल पूनिया ने बताया कि 4 जून को सारे एग्जिट पोल झूठ साबित होंगे इंडिया गठबंधन 295 सीटों से अपनी सरकार बनाएगी पूनिया जी ने बताया कि चार जून को होने जा रही मतगणना में एग्जिट पोल झूठे साबित होंगे! पूनिया जी ने बताया कि इंडिया गठबंधन के सारे नेता पल-पल की न्यूज़ पर अपनी निगाहें बनाए हुए हैं! उन्होंने बताया कि भाजपा दबाव बनाकर अपना काम करवाना चाहती है प्रशासन दबाव में ना आकर निष्पक्ष होकर अपना काम करेगी!
आज अपने ओब री आवास पर पूनिया ने इंडिया गठबंधन के सारेनेताओं के साथ हुई प्रेस वार्ता में अपनी बात कही! पूनिया जी ने बताया कि जनता टीवी पर दिखाए हुए एग्जिट पोल पर भरोसा ना करें!ये यह सारे एग्जिट पोल आधारहीन और भ्रामक है!