खखरेरू /फतेहपुर
खखरेडू थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव के ईंट भट्टों के पास खेतों जंगल/ से अचानक तेज रफ्तार में निकली नीलगाय ने सड़क पर चल रहे दो नवयुवक बाइक सवारो को जोरदार टक्कर मारी जिससे दोनों नवयुवक बाइक से मौके पर ही गिर गए जिसमें से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे की हालत बहुत गंभीर है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पुत्र सुंदरलाल उम्र लगभग 28 वर्ष व भोले पुत्र अशोक कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष दोनों निवासी नगर पंचायत खखरेडू आज शुक्रवार के दिन रहमतपुर बाजार गए थे और बाजार से वापस आ रहे थे तभी खखरेरु कोट मार्ग सड़क पर शिवपुरी गांव से निकलकर ईट भट्ठो के पास उक्त बाइक स्वरों के साथ यह गंभीर हादसा घट गया.इस जानलेवा टक्कर में भोले पुत्र अशोक कुमार के सिर पर गंभीर चोटे आई जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसको खखरेडू नजदीकी अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. मृत्यु की खबर सुनकर पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के घर पहुंच कर स्थानीय लोग परिजनों को ढाढस से बांध रहे हैं.इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है परिजनों की तरफ से अभी तक कोई भी लिखित तहरीर नहीं नहीं दी गई है