हमले में बुजुर्ग का सिर फटा नार्मल धारा में मामला दर्ज करने व पुलिस पर मिली भगत का आरोप
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पंहुच लगाई न्याय की गुहार।
कौशाम्बी/सराय अकिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आमिरसा में 24 जनवरी को समय करीब 8 बजे रात को नरेश कुमार पुत्र धर्मराज के घर में घुस कर पड़ोस के ही सुखलाल पुत्र तुलसीराम व उसके परिवार के लोगों द्वारा लाठी डंडों से बुरी तरह से मारपीट की गई जिसमें नरेश कुमार के बाबा मुंशी लाल व पिता धर्मपाल व माता कलापति को गंभीर रूप से चोटे आईं है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा जहां घायलों का उपचार चल रहा है वहीं पीड़ितों में नरेश ने बताया कि उसके बाबा, माता-पिता पत्नी सरिता देवी मां बहन गुड़िया व नरेश को भी गंभीर चोटें आई हैं जिनका मेडिकल भी कराया गया जिसके बाद भी दबंगो पर पुलिस ने कोई कठोर कार्यवाई नहीं की जिसको लेकर पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक की चौखट पंहुच कार्यवाही की मांग की गई है।