दीपक कुमार मिश्रा
सिरौली गौसपुर बाराबंकी।
खरीदा गया प्लाट बहू के नाम न करने से नाराज पहुंचे मायके वालों ने सास ससुर की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली व कस्बा बदो सराय के रहने वाले इंद्रजीत ने पुलिस से शिकायत कर कहा है कि विगत चार अप्रैल को बहु किरण देवी के मायके से आए उसके भाई अनिल कुमार भाभी रीता देवी अविनाश सुमन देवी प्रेम सागर अखिलेश निवासी फ़खरुद्दीनपुर सठियाव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ ने घर पहुंचते ही अभद्रता करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर सभी पीटने लगे मुझे पिता देख बचाने आई पत्नी रीता देवी की भी पिटाई कर दी। इस दौरान उन लोगों ने कहा कि यदि प्लांट किरण के नाम नहीं करोगे तो तुम्हें जान से मार देंगे। मौके पर मेरा पुत्र शैलेंद्र कुमार मौजूद नहीं था। आरोप है कि जाते समय बहू किरण देवी ने घर में रखी जेवरात व 40 हजार की नगदी भी अपने साथ उठा ले गई। पीड़ित की शिकायत पर बदोसराय पुलिस ने भाई भाभी सहित करीब एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।