फतेहपुर, जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत सातो सुल्तानपुर गाँव में तैनात ग्राम रोजगार सेवक 48 वर्षीय रामबाबू पासवान पुत्र दयाराम गाँव में ही अमरहा तालाब में मनरेगा कार्य किया जा रहा था। तेज धूप होने के कारण रोजगार सेवक को अचानक लू लग जाने के कारण तबियत खराब हो गया। गाँव के ही लोगों रोजगार सेवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में एमरजेंसी में भर्ती कराया गया।जहाँ डाक्टरों ने रोजगार सेवक को जाचं पडताल करते हुए मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही पत्नी शुशीला देवी, पुत्री प्रीती देवी एवं सुषिमता,, पुत्र प्रतीक राज सहित परिजनों में मचा कोहराम । वही असोथर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने शव पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इंसेट,,, हसवा विकास खंड में शोक व्यक्त किया गया।

मौत की खबर मिलने पर विकास खंड परिसर में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय, एडीओं पंचायत कौशलेंद्र सिंह , एडीओ,आई एसबी धरमपाल सोनी, समाज कल्याण अधिकारी नीरज कुमार,एडीओं कृषि अनिल यादव लिपिक सूर्य प्रकाश, लिपिक प्रियंका सिंह, जयकरन, सचिव मंकरद कुमार मिश्रा, दीपक तिवारी, रजत सिंह,विवेक कुमार, जितेन्द्रनाथ विश्वकर्मा अरविंद सिंह , तौसीफ अहमद ,अंकुर गुप्ता,एव ग्राम प्रधान , मेवालाल गौतम,जवाहरलाल, राजकिशोर, पंकज कुमार, इसके अलावा हसवा ब्लॉक कर्मचारियों की ओर से शोकाकुल परिवार को आर्थिक सहायता दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here