बाराबंकी 4 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव की मतगणना के मद्दे नजर भाजपा जिला कार्यालय पर एनडीए घटक दलों की बैठक आज रविवार को आयोजित की गई बैठक में सभी घटक दलों के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी शामिल हुए तथा मतगणना को लेकर बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने कहा कि एनडीए में शामिल दलों के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मतगणना के दिन एक साथ मौजूद रहेंगे उन्होंने बताया कि पलहरी चौराहा के निकट स्थित सूर्या ग्रीस लान में भाजपा सहित सभी सहयोगी दलो के कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में 4 जून की सुबह पहुंचना होगा

जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं मतगणना को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनमानस में उत्सुकता है बैठक में सहयोगी दलों के पदाधिकारियो ने एक जुटता प्रदर्शित करते हुए मतगणना के दिन निर्धारित समय पर पूरे समय मौजूद रहने का संकल्प लिया

इस अवसर पर निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र निषाद राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवकरन सिंह जिला अध्यक्ष अखिलेश वर्मा सुभासपा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह वर्मा अपना दल के सुरेश चंद्र गौतम आरपीआई के आर एस कश्यप लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सैनी संजय कश्यप रामेश्वर निषाद बृजेश कुमार कश्यप राम गोपाल मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here