दीपक कुमार मिश्रा

सिरौलीगौसपुर।श्रीकोटवाधाम विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के शिक्षक सर्बजीत सिंह जो कि कल शाम को सरांय रज्जन में बिजली का खम्भा टूट कर सर पर गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर उपचार के लिए ले जाया गया था जंहा डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था जंहा इलाज के दौरान बीती रात सर्बजीत सिंह की मृत्यु हो गई है।

बताते चलें कि मनकापुर गोन्डा के रहने वाले सर्बजीत सिंह श्रीकोटवाधाम विद्यापीठ इण्टर कॉलेज कोटवाधाम में शिक्षक थे। विद्यालय की प्रवन्धक का फार्म हाउस सरांय रज्जन में है जंहा कल शाम को सर्बजीत सिंह बिजली की लाइन सही करवाने गये थे जंहा पर विद्युत पोल टूटकर सर्बजीत सिंह के सर पर गिर पड़ा आनन फानन उन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले जाया गया जहां मौजूद डाक्टरों ने शिक्षक सिंह का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जंहा उपचार के दौरान बीती रात मौत हो गई। सर्बजीत सिंह की मृत्यु की सूचना पर विद्यापीठ इंण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य शेषनरायन तिवारी, राकेश कुमार विश्वकर्मा बाबूलाल आर के सिंह रमेश कुमार सिंह, अंकुर सिंह आदि ने गहरा दुःख ब्यक्त किया।एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी श्रीकोटवाधाम विद्यापीठ इण्टर कॉलेज कोटवाधाम पंहुच कर घटना के बाबत जानकारी प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here