28 April 2014 Raebareli
Sanvidhan rakshak samachar seva
उम्मीदवार,उसी दिन किया था नामांकन…»यह चुनाव बीजेपी बनाम आम जनता का है : जितेन्द्र दोहरे…»थाना सैफई पुलिस ने डीजीपी, एडीजी , डीआईजी को दिखाया ठेंगा, पीड़ित महिला के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज…»विद्युत विभाग के अवर अभियंता एवं विद्युत टीम के साथ ग्रामीणों नें की मारपीट, सैफई थाना पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट…»बाइक पर स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं…
क्या अमेठी दोहराने जा रही है 1981का इतिहास,जिस दिन राजीव गांधी घोषित हुए थे उम्मीदवार,उसी दिन
अमेठी। उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सुर्खियों में है।यहां नामांकन शुरू हो चुका है,लेकिन अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारा है।कांग्रेसी अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं।माना जा रहा है कि कांग्रेस 1981 के उपचुनाव का इतिहास दोहराने वाली है। 1980 में संजय गांधी ने अमेठी लोकसभा से जीत हासिल की थी।दुर्भाग्य से एक विमान दुर्घटना में उनका निधन हो गया। 1981 में उपचुनाव में कांग्रेस ने राजीव गांधी के नाम की घोषणा नामांकन शुरू होने के बाद की थी।जिस दिन राजीव गांधी प्रत्याशी घोषित हुए थे उसी दिन उन्होंने नामांकन किया था।
अभी तक राहुल गांधी का अमेठी से चुनाव लड़ने के सिर्फ दावे हैं। वहीं भाजपा किसी असमंजस में नहीं है।भाजपा से स्मृति इरानी चुनावी मैदान में डटी हुई हैं।बसपा सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी का इंतजार कर रही थी दावा किया जा रहा था कि बसपा के एक संभावित प्रत्याशी ने पर्चा भी ले लिया है,लेकिन बसपा ने आज अमेठी से रवि प्रकाश मौर्य को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।