बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में गांव चलो अभियान( वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा) अभियान के तहत रखी एक दिवसीय सेक्टर समीक्षा बैठक तेंदुआ सेक्टर के बिछियावां बूथ पर की गई।
जिसमें प्रयागराज मंडल के सेक्टर प्रभारी माननीय डॉक्टर दीप गौतम, मा.सिपाही लाल यादव, पूर्व मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मंडल अरुण केसकर जी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाई संदीप जडेजा जी, जिला महासचिव सुरेश राही जी, विधानसभा अध्यक्ष रामहित प्रियदर्शी जी, मंडल प्रभारी अशोक कोरी जी, मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा जी, धर्मपाल पाल जी, राम सुरेश जी, गंगा प्रसाद जी, अंगद गौतम जी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।