खागा फतेहपुर कोटेदार संघ फतेहपुर के तत्वाधान मे खागा तहसील के अन्तर्गत सी जेम कोर्ट के पास सर्वश सिंह यादव के मैरिज हाल मे तहसील स्तरीय बैठक बुलाई गई जिसमे उचित दर दुकानदारो के उपस्थिति मे जिला अध्यक्ष निर्मोही उमेश त्रिवेदी जी के दिशा निर्देशानुसार ऐरायां ब्लाक के रिक्त पद को चयन करने के लिए बैठक सम्पन्न हुई
जिसमे काही उचित दर दुकानदार सर्वश सिंह यादव जी को सभी दुकानदारो के सहमति से ऐरायां ब्लाक अध्यक्ष नवनियुक्त किया गया
जिसमे जिला अध्यक्ष निर्मोही उमेश त्रिवेदी व ऐरायां ब्लाक के सभी दुकानदारो ने माला पहनाकर मुह मीठा कराकर व स्वागत किया
जिसमे नवनियुक्त ऐरायां ब्लाक अध्यक्ष सर्वश सिंह यादव जिला अध्यक्ष निर्मोही उमेश त्रिवेदी एवं सभी दुकानदारो को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सभी दुकानदारो की लडाई तन मन धन से लडाई लडेगे
जिसमे ऐरायां ब्लाक के दुकानदार अनिल सिंह पुरईन चन्दन मौर्य सर इस रामबाबू दयालपुर रामभजन कोरका ज्वाला सिंह चितौली अकमल अशोक सिहं कर्मेपुर हैदर अली रणधीर सिहं सुमेर सिंह कटोघन पुष्पा देवी बुदवन उमेश चन्द्र बबुल्लापुर श्याम सिंह फतेहपुर टेकारी ऐरायां ब्लाक के 73 दुकानदार उपस्थित रहे