खागा/फ़तेहपुर जुआ फड़ संचालन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को देर शाम कोतवाली उपनिरीक्षक विवेक यादव ने अपने हमराहियों कांस्टेबल अरविंद सिंह, रामकुमार, उमेश कुमार, रोहित व महिला कांस्टेबल अनामिका सिंह, सुकन्या की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर पश्चिमी बाईपास स्थित एक मकान के पीछे स्थित तालाब के पास आम के पेड़ के नीचे दबिश देकर लम्बे अर्से से किये जा रहे जुआ फड़ संचालन का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस टीम ने फड़ संचालक समेत लगभग आधा दर्जन जुआरियों जिनमें वैभव तिवारी पुत्र सतीश तिवारी, मुकीम पुत्र हलीम निवासी ब्राम्हण टोला, सचिन पुत्र स्व० चन्द्रपाल निवासी लोहाई बाजार, राजन पटेल पुत्र रामविशाल निवासी सब्जी मंडी छोटू तिवारी पुत्र स्व० राजेश तिवारी व ललित कुमार पुत्र मुन्ना निवासी गदाई मुहल्ला को जुआ फड़ में हार जीत के दाँव लगाते समय रँगे हाँथ गिरफ्तार किया। जहाँ सूत्रो से मिली जानकारी लाखों की हारजीत की सजती थी फड,
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये छोटू तिवारी को जुए का मास्टरमाइंड व फड़ संचालक करार दिया है।
पुलिस टीम ने फड़ से 52 अदद ताश के पत्ते समेत फड़ व जुआरियों की जामा तलाशी के दौरान आठ हजार 80 रुपये की बरामदगी का दावा किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त पेशवेवर जुआरी हैं जो कि लम्बे अर्से से नगर समेत आसपास के क्षेत्र के जंगलों व सुनसान स्थानों में जुआ खेलने व खिलवाने का आपराधिक कार्य करते थे।
जिनको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here