बाराबंकी
नगर के धनोखर चक्रतीर्थ सरोवर परिसर में पूर्व प्रांत व क्षेत्र प्रचारक रहे तथा भाजपा के प्रकोष्ठों व विभाग प्रभारी उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश के हाथों वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया तथा सभी पौधों को ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया। भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में व जिला संयोजक मनोज श्रीवास्तव के संयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि ओम प्रकाश ने भगवान चित्रगुप्त मंदिर पर पूजन अर्चन कर वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया तथा उपस्थित लोगों से एक पौधा मां के नाम लगाने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान प्रदेश सह संयोजक रामेश्वर भी पधारे।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष हरिहर श्रीवास्तव, महामंत्री सुभाष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव,हास्य कवि अनिल श्रीवास्तव लल्लू, समाजसेवी दिनेश वर्मा, गुलजार बानो,सोनी सिंह, कमलेश शर्मा,बिंदू पांडेय, अंशू श्रीवास्तव,शरद श्रीवास्तव,चंदन पुजारी,सोनू पंडित,आर पी सिंह, अनन्त राम, राधिका जायसवाल, राधे श्याम जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
जिला वन अधिकारी आकाशदीप,व वन निरिक्षक सुनील गुप्ता ने विशेष सहयोग प्रदान किया।