कन्नौज । स्वच्छ भारत मिशन हाईवे निर्माण के बाद छिबरामऊ तहसील के ग्राम पंचायत कर मुल्लापुर के निवासियों के लिए एक सपना जैसा प्रतीत होता है जिसका कारण छुटपुट बारिश के चलते ही गांव के मुख्य मार्ग तालाबों में परिवर्तित होकर संक्रामक बीमारियों को दावत देते दिखाई देते हैं
तहसील छिबरामऊ के ग्राम पंचायत करमुल्लापुर में सड़कें तालाब में हुई तब्दील आपको बता दें हाईवे के काम के चलते करमुल्लापुर के ग्रामीण कीचड़ व पानी में निकलने में मजबूर ग्रामीणों का निकलना दुश्वार जानवरों के लिए चारा लाते वक्त किसानों को भय बना रहता है कि हम लोग घर सुरक्षित पहुंच पाएंगे कि नहीं रोड पर कीचड़ और पानी भरे होने के कारण किसानों को हमेशा डर बना रहता है कि अगर पानी में गिरे तो हाथ पैर टूट जाएंगे अगर हाथ पैर टूट गए जानवरों व बच्चों का क्या होगा अभी तो बरसात की शुरुआत है रिमझिम बारिश ने यह हाल कर दिया तो आगे क्या होगा और किसानो का साफ तौर पर कहना है कि किसानों को मुआवजा दिया जाए फिर पाइपलाइन डालीजाए और जल्द से जल्द कीचड़ से निजात दिलाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here