दबंगों से तंग होकर दिव्यांग रामकृपाल अपनी फरियाद लेकर पहुंचे उप जिलाधिकारी खागा की चौखट पर

खागा उप जिलाधिकारी द्वारा दबंगों पर कार्रवाई करने के दिए आश्वासन

मामला सरौली थाना किशनपुर तहसील खागा का है जहां पर एक विकलांग व्यक्ति का पुराना पैतृक मकान बना था जो बारिश में गिर गया जिस पर गांव के ही कुछ दबंग व्यक्ति छन्गू, मनोज ,अशोक पुत्रगण ननका पासवान प्रार्थी के पुराने मकान की भूमि पर आज रात्रि में न्यू खोदकर पिलर बना दिया जब सुबह प्रार्थी को पता चला तो प्रार्थी के विरोध करने पर उक्त दबंगों द्वारा लाठी – डंडा लेकर खदेड़ लिए और गाली – गलौज करने लगे मौके पर दो बेटियों को भी दबंगों द्वारा गाली गलौज कर मारने की धमकी देकर भगा दिया जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा डायल 1090 व 112 को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा काम रुकवा कर चली गई पुलिस के जाने के बाद तुरंत दबंग द्वारा काम चालू कर पिलर खड़ा कर दिया सुबह जब पीड़ित थाना किशनपुर में लिखित शिकायत पत्र देकर आए और पुलिस द्वारा रुकवाने का आश्वासन दिया गया लेकिन पुलिस मौके पर ना पहुंच सकीं जिससे पीड़ित फिर परेशान होकर आज खागा उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर तत्काल दबंग द्वारा बनाए जा रहे मकान को रुकवाने की अपील की !!
अब देखना यह होगा कि क्षेत्रीय अधिकारी व पुलिस प्रशासन पीड़ित दिव्यांग व्यक्ति की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोका जाएगा या सांठगांठ कर बनवा दिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here