खखरेरू फतेहपुर , थाना क्षेत्र के तक्कीपुर कठरिया गांव के पास मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिरा जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित केशरवानी निवासी जुबरा थाना धाता का रहने वाला है जो किसी कार्य के सिलसिले से खागा गया हुआ था लौटते वक्त तक्कीपुर कठरिया गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के पास बने ब्रेकर में लगभग शाम 6.15 बजे मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी जिससे मोटरसाइकिल सवार अंकित केशरवानी को गंभीर जोटें आयी है जिसे ग्रामीणों की मदत से एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदों भेजवाया गया है ग्रामीणों ने बताया कि अंकित केशरवानी शराब के नसे में था