ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती
बस्ती से बडी खबर

आक्रमण करते हुये सपा पार्टी के सांसद विधायक को ललकारते हुये कहा कि इसी बस्ती मे तमाम ऐसी घटनाऐ घटी है जो समाजवादीपार्टी के किसी भी नेता द्वारा न तो कोई आन्दोलनात्मक कार्य किया गया है न तो डेलिगेशन से कोई कार्य कराया गया है लेकिन कही न कही राजनिति रोटी सेकनै का प्रयास समाजवादीपार्टी के विधायक और सांसद द्वारा किया जा रहा है जबकि मोहित अपहरण काण्ड से लेकर हत्या तक मामले पर प्रकाश डालने पर पता चलता है कि मोहित हत्या काण्ड मे लिप्त अपराधियो कि गिरफ्तारी हो गयी है और समाजवादीपार्टी को ऐसा नही करना चाहिए जबकि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को भी गम्भीरता से ध्यान देना चाहिये एंव आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये संज्ञान मे लेने कि अतिआवश्यकता है जिससे वेवजह अनायास किसी भी व्यक्ति को परेशान नही किया जाये एंव सचेत होकर काम करना चाहिए जिससे किसी निर्दोष को वेवजह अनायास न फसाया जाये जबकि अधिकांश दोषियों पर कार्यवाही हो चुकी है और बचे हुये लोगो पर प्रशासन कार्यवाही कर रही है लेकिन निर्दोष के खिलाफ कार्यवाही नही होनी चाहिए और आगे अपने बयान मे बताया कि समाजवादीपार्टी घटना से रोटी सेकने का काम कर रही है और समाजवादी पार्टी के तथाकथित जातिवादी नेता है जिन्हे समाज के घटना से कुछ लेना देना नही हैं

बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here