एडीजी जोन गोरखपुर ने आरक्षी को दस हजार व प्रशस्ति पत्र देने की किया घोषणा

खागा (फतेहपुर) कंधे पर बन्दूक और गोद में माँ को लिये एक आरक्षी का वीडियो इन दिनों काफ़ी चर्चा में है ।वीडियो देख सभी के मुख से सहसा ही निकलता है कि वाकई में यह इंसानियत कि प्रतिमूर्ति है ।और आरक्षी ने एक मानवता कि मिशाल पेश की है ।आरक्षी बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से नगर पंचायत हथगांव के डिघुवारा मोहल्ला वार्ड न. 13 के निवासी पिता भोला प्रसाद (बड़कन सोनी) और माँ बिट्टन देवी का सिर गर्व से ऊंचा हो गया बेटे के सराहनीय कार्य को लेकर कस्बेवासी उन्हें बधाई दे रहे है इसके साथ ही पुलिस विभाग के कई बड़े अफसर भी सोशल मीडिया में वीडियो को खूब शेयर कर रहे है।

फतेहपुर जनपद की खागा तहसील क्षेत्र के हुसेनगंज विधानसभा अन्तर्गत हथगाम नगर पंचायत निवासी भोला प्रसाद के तीन बेटे व तीन बेटिया है पुत्र पवन कुमार सोनी व बेटी सोना सोनी 2011 बैच में एक साथ दोनों पुलिस में भर्ती हुए थे। आरक्षी पवन की पत्नी आँचल देवी भी पुलिस में आरक्षी है इस समय पवन की तैनाती रिजर्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट लखनऊ में है ।पवन कुमार सोनी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हुआ कि गोरखपुर जिले के चिल्लूपार विधानसभा के छठवे चरण के मतदान में वह एक 90 वर्षीया वृद्धा महिला को गोद में लेकर मतदान करवाने में सहायता की थी जिनका वीडियो सोशल मीडिया में काफ़ी सुर्खियों में है यूपी पुलिस ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकॉउंट में लिखा - "कंधे में बन्दूक व गोद में माँ है इसीलिए खाकी पर इतना गुमा है प्राउड ऑफ़ यू पवन" वीडियो शेयर होते ही मानो बाढ़ सी आ गयी हो, पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी पवन की तारीफ करते हुए वीडियो शेयर किया। साथ ही गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने पवन सोनी को प्रशस्ति पत्र देकर व एडीजी जोन गोरखपुर ने ₹10,000 की पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र की घोषणा किया। पिता ने जो बच्चों को सही दिशा दिलाने का संकल्प था वह आज सफल हो गया।

रिपोर्ट - राजेश यादव 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here