हसवा ब्लॉक प्रमुख एवं सीएमओ ने स्वास्थ्य मेले में दी जानकारी.
फतेहपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के हसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान मुख्यचिकिसाधिकारी डॉ.राजेन्द्र सिंह प्रभारी चिकिसाधिकारी डॉ0अनुपम सिंह जिसमें डॉ.के विशेषज्ञ की टीम- नेत्र रोग, हडडी विशेषज्ञ, मानसिक रोग, जनरल फिजिशियन मेडिसिन विशेषज्ञ
गर्भवती महिला की जांच टीबी कुष्ठ , कुल 1245 मरीज देखे गये !डिजिटल हेल्थ आई डी बने कुल 102 आयुष्मान कार्ड 45 बने! बाल विकास परियोजनता द्वारा गोद भराई किया गया!और अन्नप्राशन भी किया गया टीबी के मरीजो को पोषाहार वितरण किया गया !आयुष विभाग, पंचायतीराज राज विभाग, खेल कूद विभाग, शिक्षा विभाग योगा कार्यक्रम जानकारी दिया गया। विभाग के अन्य अधिकारी डॉ.शाबान, डॉ.विनय ,डॉ.विजय, जावेद आलम, रिजवान ,कुशल, डॉ0 कुमार आंनद ,अमित ,कैलाश नाथ, प्रेम कुमार ,कमलेश ,अमित पटेल, आदि लोग उपस्थिति रहे।