खागा (फतेहपुर) पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी आने वाले होली पर्व के त्योहार को लेकर कोतवाली परिसर में कस्बा इंचार्ज राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई इस कमेटी की बैठक नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार वाह नायब तहसीलदार विकास तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आवश्यक निर्देश दिए गए।
खागा कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार ने क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लिया और उन्होंने कहा कि होली का त्योहार खुशियों का त्यौहार है वही नायब तहसीलदार विकास तिवारी ने कहा कि त्योहारों को सार्वजनिक चिन्हित स्थानों पर ही होलिका दहन करें और कोई भी किसी प्रकार का त्यौहार में जातिवाद को लेकर किसी प्रकार का झगड़ा फसाद ना करें। वहीं कस्बा इंचार्ज राजीव कुमार सिंह ने कहा कि त्यौहार हम सभी का खुशियों का त्योहार है त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं और इन्होंने कहा कि यदि किसी जनप्रतिनिधि या किसी नागरिक की समस्या है तो वह सरकारी फोन पर सूचना अवश्य दें जिसे मौके पर हल किया जा सके।
इस मौके पर कस्बा इंचार्ज राजीव कुमार सिंह ,नायब तहसीलदार सिद्धार्थ कुमार ,नायब तहसीलदार विकास तिवारी कमलेश बाजपेई ,राजू मोदनवाल ,अवधेश मिश्रा चौधरी राजेश यादव ,प्रेम नारायण विश्वकर्मा, सहित अन्य संभ्रांत नागरिक एवं प्रधान मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राजेश यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here