पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
खखरेरू फतेहपुर ,पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर खखरेरू थाना प्रभारी राजकिशोर की अध्यक्षता में थाना परिसर में पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक की गयी। जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
खखरेरू थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर प्रदीपकुमार ने बैठक करते हुए बताया कि क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों तथा शांति समिति के सदस्यों के साथ आगामी त्यौहार एवं विधानसभा निर्वाचन 2022 के आने वाले परिणाम पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं लोगों से सुझाव भी लिए गए। और त्योहारों पर होने वाले कार्यक्रम एवं आयोजनों के बारे में भी जानकारियां लेते हुए प्रभारी निरीक्षक बोले कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ संभ्रांत नागरिक भी शांति व्यवस्था में सहयोग करेंगे।इसके साथ ही 10 मार्च को परिणाम घोषित होने के बाद किसी को भी जुलूस निकालने अथवा आपत्तिजनक चीजों के साथ जश्न मनाने पर प्रतिबंध रहेगा।उन्होंने आने वाले होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की गुजारिश की है।
इस मौके पर थानाध्यक्ष ‌राजकिशोर के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीपकुमार उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह उपनिरीक्षक आन्दकुमार के अलावा गज्जू प्रधान अंजना कबीर मूलजन्द्र प्रधान कुल्ली मुन्ना प्रधान प्रतिनिधि भैरमपुर‌ तथा सामाजिक कार्यकर्ता स्माइल वारसी खखरेरू सहित अनेकों संभ्रांत नागरिक एवं व्यापारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here