फ़तेहपुर। रामा नगर देवीगंज स्थित बीएस चिल्ड्रन अकेडमी का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान मा सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर विद्यालय का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चो के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करने के साथ साथ रंगारंग कार्यक्रम, डांस व नाटक का मंचन प्रस्तुत कर पंडाल में उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया। प्रबंधक वाई के पांडेय ने बताया कि अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ बेहतर शैक्षिक माहौल उपलब्ध हो सकेगा। प्रधानाचार्य संकुल पांडेय ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई के साथ उनकी स्किल को डेवलप करने एव उन्हें हुनरमंद बनाने की दिशा में भी कार्य किया जायेगा। कक्षाओं में आधुनिक प्रोजेक्टर स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है। इस मौके पर सर्वेश गुप्ता,नारायण गुप्ता, अनित, अखिलेश पांडेय आदि रहे।