बाराबंकी- पत्रकारों के सम्मान से समझौता नहीं : दीपक निर्भय
रामसनेही घाट, बाराबंकी। पत्रकारों के मान – सम्मान से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, वह समाज का दर्पण है, पत्रकारों के हित में जेसीआई संगठन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है। उक्त बाते जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि०) की तहसील रामसनेही घाट इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महासचिव दीपक सिंह निर्भय ने कही। बुधवार जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट के मुन्ना होटल पर जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (जेसीआई) की बैठक संपन्न हुई। जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकारों ने भाग लिया और जेसीआई की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में मुख्य रूप से जेसीआई जिलाध्यक्ष बी. त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव दीपक सिंह निर्भय, संरक्षक भोलानाथ मिश्रा, तहसील अध्यक्ष मान बहादुर सिंह, अजय तिवारी, दिनेश तिवारी, अजय ठाकुर, सूरज सिंह, दीपांशु सिंह , भक्तिमान पांडे, राजेंद्र त्रिवेदी, रिशु गुप्ता, राम प्रकाश, आशीष सिंह, अनुज वर्मा , प्रदूम, रोहित , मुकेश, रीता देवी, सफीक, चांद बाबू, अंकित, आलोक,रामजी, सतीश कुमार, अजय चौधरी, अंजनी साहू, रवि गुप्ता, कृष्ण गोपाल, इरफान अहमद, सतेंद्र, सोमनाथ व अनिल कुमार सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। इस दौरान फायर ब्रिगेड प्रभारी चंद्रभूषण शुक्ला व आरक्षी अभिषेक मणि त्रिपाठी द्वारा पत्रकारों को आग को बुझाने के तरीके व आग लगने के कारण को प्रमुखता से बताया व समझाया गया।