संविधान रक्षक समाचार पत्र
जिला संवाददाता दीपक मिश्रा

रामनगर बाराबंकी घर के सामने स्थित आबादी की जमीन पर पुलिस एंव राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा विपक्षियों को कब्जा करवायें जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।प्राप्त विवरण के अनुसार यह मामला तहसील रामनगर क्षेत्र के अन्तर्गत तेलवारी गांव का है।वहां के निवासी कौशलेंद्र कुमार सिंह और ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह रिंकू ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को भेजें गये पत्र में कहा है कि विपक्षी सर्वजीत सिंह अजय कुमार सिंह अजीत सिंह सभाजीत सिंह पुत्रगण सुमेर सिंह चौकी इंचार्ज सुढियामऊ राममूर्ति कनौजिया की बदौलत सैकड़ों वर्षों चले आ रहे घर के सामने स्थित आबादी की जमीन पर रास्ता निकालना चाहते हैं।विपक्षी गणों का उक्त भूमि से कभी कोई सम्बंध नहीं रहा।अब राजस्व और पुलिस विभाग जबरदस्ती प्रार्थी की भूमि से उन्हें रास्ता दिये जाने की बात कह रहे हैं।विपक्षियों को गेहूं की फसल उठाकर लाना है।जिस रास्ते से वह आते जाते रहे हैं वहां चकरोड किधर है वह किधर से निकलते थे इस बात पर कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी गौर करने को तैयार नहीं है।वह लोग इनकी रास्ता क्यों बंद कर दिये खैर यह तो जांच का विषय है।विपक्षीगण दंबग व आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं।चौकी इंचार्ज के द्वारा दी गयी धमकी के आडियो और बी डी ओ प्रार्थी के पास मौजूद हैं।प्रार्थी का कहना था कि हमारे भाई हार्ड की बीमारी से पीडित है प्रार्थी और उसके परिजनों के साथ कोई घटना दुर्घटना घटित होती है तो सारी जिम्मेदारी पुलिस एंव राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की होगी।इस मामले में चकित करने वाली बात तो यह है कि पीड़ित के सहन के सामने स्थित उक्त भूमि पर आम नीम चिलवल आदि के पेड़ और जानवरों के लिये चरही मौजूद हैं।जानवर भी रहते हैं।जिसे बिना किसी पैमाईश के घूर गढ्ढा आबादी की भूमि बताकर रास्ता देने का दबाव बनाया जा रहा है।पीड़ित ने शासन प्रशासन को भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here