फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग नेशनल हाइवे पर कार से उतरकर समान लेकर कार में जाते समय अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मारते हुए निकल गया वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गौशपुर गाँव निवासी वीरेंद्र सिंह का 40 वर्षीय पुत्र रवी प्रकाश को सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे रवि प्रकाश की मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के मामा शिव सागर ने बताया कि भांजा आयोध्या गया हुआ था। वही से लौटकर आया तभी नेशनल हाइवे 2 पर वह कार से उतरकर सामान लेने के बाद जैसे ही भांजा कार की तरफ बड़ा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।