फतेहपुर शहर के वर्मा चौराहे स्थित साईं मंदिर में आज गौड़ समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया विशाल भंडारे में आने जाने वाले राहगीरों को प्रसाद वितरण किया गया वहीं राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण कर भंडारा करवाने वाले आयोजकों को भरपूर आशीर्वाद देते हुए उनकी झोली भरी रहने की कामना की वही श्रवण कुमार गौड़ ने प्रसाद वितरण करते हुए बताया कि एक को मानो एक को जानो एक हो जाना ही भक्ति सबका मालिक एक है साईं बाबा का यह संदेश आज पूरे भारत देश में विख्यात है और प्रभु परमात्मा की भक्ति करने वाले लोग एक को मानना एक को जानना एक हो जाना ही भक्ति का सही ज्ञान है वही इस मौके पर अनुभव गौड़ आशीष गौड़ सुधाकर अवस्थी विनय तिवारी रामकिशोर शुक्ला करुणा सिंधु चतुर्वेदी अजय अवस्थी हर्षिता गौड़ श्रीमती संतोष गौड़ कीर्ति गौड़ मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here