सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
लोकसभा 53 बाराबंकी की हॉट सीट पर सोमवार को चुनाव हुआ संपन्न।
ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के में ग्राम चैला ददरौली भवानीपुर राजापुर माधवपुर तारापुर गुमान चौखंडी रमसहाय भारतीपुर मैलारायगंज खजुरिया अमरादेवी कोटवाधाम किंतूर मरकामऊ और भी गांव में शांतिपूर्वक लोगों ने डाले वोट।
अपने-अपने प्रत्याशियों को वोट देने के बाद लोगों ने बताया कि इस बार महंगाई के मुद्दे को लेकर संविधान के मुद्दे को लेकर किसान सम्मन निधि को लेकर उज्जवला गैस कनेक्शन को लेकर आदि और भी तमाम चीज हैं जिसको लेकर हम लोगों ने वोट किया है।
कई गांव की पोलिंग बूथ पर जाने पर पता चला कि कहीं पर सन्नाटा कहीं पर चिलचिलाती धूप में लोगों में वोट डालने के लिए लाइन लगी हुई है लोगों में मतदान के लिए जागरूकता का जो संदेश दिया गया था उसका असर दिखाई पड़ा भयानक गर्मी में लोग वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हुए नजर आए जब लोगों से बात की गई तो लोगों ने बताया कि मतदान बहुत जरूरी है कुछ लोगों ने तो यहां तक यह बताया कि मैं अपना खेत में काम छोड़कर वोट डालने के लिए आया हूं
कुछ लोग तो पोलिंग खत्म होने के बाद ही अपना अंदाजा लगाने लगे कि कौन जीतेगा कुछ लोग कह रहे थे गठबंधन जीत रहा है कुछ लोग कह रहे हैं भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत जीत रही है।
आपको बताते चलें ब्लॉक सिरौली गौसपुर की पोलिंग 55% से 60% के बीच है