ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर
बालू माफिया कहते हैं हमको नहीं है किसी का डर खागा कस्बे से होकर निकलती हैं मोरम की सैकडों ओवरलोड गाडियां शाम होते ही शुरु हो जाती हैं निकलना सबसे बड़ी बात यह है की खागा
क्षेत्राधिकार एवं उप जिलाधिकारी का निवास भी है जिस रास्ते से मोरम की ओवरलोड गाड़ियां निकलती हैं कोतवाली खागा भी पड़ती है लेकिन इन साहब को बालू की ओवरलोड गाड़ियां नहीं दिखाई देती हैं। खाकी वाले साहब अपने पीठ थपथपाने के लिए शाम होते ही चेकिंग लगा देते हैं उस चेकिंग का शिकार दो पहिया वाले गरीब आदमी होते हैं बालू माफिया नहीं होते हैं