सपा विधायक चंद्र प्रकाश लोधी कव्वाली सुनने के लिए पहूंचे
फतेहपुर,जिले के खागा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ऐराया
विकास खंड के ऐरायां मशायख में दावते वलीमा के अवसर पर मकबूल-ओ-मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज की कव्वाली सुनने के हजारों लोगों की भीड़ मैहजूद हुए।लोग ।शरीफ कव्वाल से मुकाबला करने के लिए कानपुर की सीबा परवीन ने भी शानदार कलाम पेश किया। जहाँ लोगों ने तालियाँ बजाकर कव्वालो का हौसला बढाया गया।इस दौरान समाजवादी पार्टी के सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने भी मौके पर पहुँचे । जहाँ नवाब मलिक ने कव्वालो एवं अतिथियों का स्वागत किया।
नवाब मलिक,नफीस अहमद, मेराज अहमद आदि के संयोजन में आयोजित कव्वाली का आगाज जाने माने कव्वाल शरीफ परवाज ने की-वह सवेरा करे या रात करे,जो करे बस खुदा की जात करे,आदमीयत आदमी की है यही,जितनी हस्ती हो वो उतनी बात करें।मिट्टी का खिलौना तेरी औकात ही क्या है।दरे-मुस्तफा पर अगर मौत आए,मुझे आबे-जमजम से नहलाया जाए,जनाजा मेरा हर फरिश्ता उठाए,मोहम्मद के कदमों में दफनाया जाए।हमसे न कोई टकराए चाहे चीन हो या जापान,अमेरिका,लंदन या वह हो पाकिस्तान,हम लोगों से मत टकराना याद रहे,यह ख्वाजा का देश है इसका नाम है हिंदुस्तान।मेरे ख्वाजा पिया के कदमों में सुल्तान भी सर को झुकाते हैं,जब उर्स-ए-मुबारक आता है तशरीफ मोहम्मद लाते हैं।वो हिंदुस्तान के राजा है।शरीफ परवाज ने शानदार गजल के अशआर भी पेश किए-टूटने वाली है कश्ती,डूबने वाले हैं हम,तुम सहारा दो न दो,बस देख तो लो कम-से-कम।दामाने-मोहब्बत को अश्कों से भिगो लेना,जब याद मेरी आए तनहाई में रो लेना।तेरी दुनिया से मैं जिस रोज चला जाऊंगा,फिर मेरी जान तुझे याद बहुत आऊंगा।मुकाबले के लिए तैयार जानी-मानी कव्वाला सीबा परवीन ने भी नाते रसूल से कलाम की शुरुआत की-किसी की दुआ का असर देख आए,मदीने की शामो-सहर देख आए।आसमान,तारों में,चांद में गुलेतर में,तेरा नूर है मौला हर हसीन मंजर में।सरकार करम फरमाएंगे,हम सबको मदीना बुलाएंगे।मेरे ख्वाजा तुमको बुलाना पड़ेगा,पुकारूंगी जब भी तो आना पड़ेगा आदि बेहतरीन कलाम पेश किए।शरीफ परवाज ने सेहरा पेश किया-सेहरे की हर कली महकने लगी है,दूल्हा की किस्मत चमकने लगी है। दिल का अरमान मोहब्बत का सहारा देगा,दूल्हा दुल्हन को मुबारक हो ये प्यारा सेहरा।जाहिद सराय,मो.जीशान गौती,शफात उल्ला,शायर शिव शरण बंधु,इरशाद नेता,मो.शहनवाज गणमान्य भी मौजूद रहे।