आवास विकास में प्रोविजन स्टोर के बाहर कुछ इस तरह रखे हैं घरेलू गैस सिलेंडर।

फतेहपुर। शहर की पॉश कॉलोनी आवास विकास में अवैध रूप से रसोई गैस के सिलेंडर डंप कर कर रखे जा रहे हैं। जो कभी भी बड़े खतरे का सबब बन सकते हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग को यह खतरा नहीं दिखाई पड़ रहा है। जिससे आसपास के वाशिंदों में दहशत देखी जा सकती है।

शहर में इंडेन, भारत, एचपी कंपनी की तरफ से घरेलू गैस सिलेंडरों की आपूर्ति की जाती है। लगभग सभी कंपनियां, घनी आबादी के अंदर सिलेंडर डंप करके गैस का वितरण करती हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि गैस की आपूर्ति करने वाले सेल्स मैन अपने अपने ठिकानों जमा करके कालाबाजारी को बढ़ावा दे रहे हैं। आवास विकास कॉलोनी में यह काम बकायदा प्रोविजन स्टोर की दुकान से संचालित हो रहा है। शनिवार, उक्त दुकान के बाहर सात और दुकान से जुड़ी घर की गैलरी में चार सिलेंडर रखे दिखे। यह सारे सिलेंडर बंदना गैस एजेंसी के बताए गए। सेल्समेन जितेंद्र के मुताबिक आपूर्ति में आसानी के कारण ऐसा करता है लेकिन गौर करने वाली बात यह भी है कि इस प्रोविजन स्टोर की दुकान में सिगरेट और बीड़ी भी बिक्री होती है। ऐसे में अगर धूम्रपान के शौकीन जलती सिगरेट या बीड़ी को सिलेंडर के आसपास फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। गनीमत रही कि अभी तक कोई हादसा नहीं हुआ लेकिन ऐसी संभावनाओं से लगातार इनकार भी नहीं किया जा सकता। लीकेज सिलेंडर कभी आग की जद में आने के बाद बारूद का गोला बन सकते हैं। जो इलाके के लिए खतरे की घंटी सामान हैं।

रिपोर्ट- धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here