संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी

बाराबंकी से लगभग 45किलो मीटर दुरी पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा है लगभग 50 वर्ष पूर्व से अगहन मिला, फागुन मेला, सावन कजरी तीज, मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इन मेलों में कई जिलों से शिव भक्त दर्शन व जलाभिषेक करके मेला का आनंद उठाते हैं। दिसंबर महीने में अगहन मेला आने वाला है। इसलिए आज जनपद बाराबंकी जिला कार्यालय सभागार में अगहन मेले की रखी गई मीटिंग। मीटिंग में सभी जनपद व तहसील के पदाधिकारी उपस्थित होकर के अगहन मेला को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए मीटिंग रखी गई जिसमें जिला अधिकारी की अध्यक्षता में आने वाले अगहन मेला मैं साफ सफाई लाइट व्यवस्था भक्तों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत तालाब की सफाई ऐसे कई कार्य योजना को आदेशित कर आने वाले मेले को संपन्न करने के लिए आदेश पारित किए गए। जिसमें तहसील रामनगर उपजिलाधिकारी पवनकुमार,अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव सिन्हा पूर्व विधायक शरद अवस्थी ,पदाधिकारी गण व ग्राम पंचायत लोधौरा प्रधान राजन तिवारी मठ रिसीवर , जिला पंचायत अधिकारी ,पुजारी आदित्य तिवारी ,जनपद के संभ्रांत व्यक्ति मीटिंग में उपस्थित होकर अपनी-अपनी बातों की चर्चाएं की सुचारू रूप से मीटिंग संपन्न हुई। सभी पदाधिकारी मीटिंग में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here