सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के रामपुर अफ़ोई गांव में बीती दोपहर अज्ञात कारणों के चलते खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई।
खेतों से उठ रही आग की लपटों व धुएं को देखकर ग्रामीण खेतो की ओर दौड़े जिन्होंने आगजनी की सूचना दमकल विभाग को देते हुए स्वयं से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
लगभग तीन घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक रोशन सिंह, शिवशरण सिंह, रामसिंह व सावित्री देवी समेत चार किसानों की लगभग तीन बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर स्वाहा हो गई।
आगजनी की त्वरित सूचना देने के बावजूद भी आग बुझाए जाने के कई घण्टो तक दमकल विभाग की गाड़ी नहीं पहुँची। जिससे पीड़ित किसानों समेत ग्रामीणों ने विभागीय कर्मियों के खिलाफ बेपरवाही व लापरवाही के गम्भीर आरोप लगा जमकर अपनी भड़ास निकाली।
वहीं आगजनी की सूचना पाकर तहसीलदार ऐराया राजस्व टीम व अफोई चौकी इंचार्ज की संयुक्त टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच आगजनी का जायजा लेते हुए नुकसान का आंकलन कराया। तहसीलदार ने पीड़ित किसानों को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाए जाने का भरोसा भी दिलाया है।