रामसनेहीघाट बाराबंकी– सीएचसी रामसनेहीघाट में अधीक्षक अमरेश वर्मा जी के नेतृत्व में बनीकोडर सरकारी अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं इस समय बहुत अच्छी मिल रही है। जैसे कि राईश खान के पास काफी भीड़ लगने के कारण मरीजों को समय का इन्तजार करना पड़ता था क्योंकि लगभग सौ से ऊपर प्रति दिन मरीज़ो की दवा सकुशल किया करते थे वहीं पर आयें टिकैत नगर से डाक्टर अनिरुद्ध पांडे जो इस क्रम में कुछ कम नहीं है सीएचसी में मरीजों से पुछने पर मालुम हुआ कि शबाना पुत्री अशरफ अली उम्र 15 वर्ष ग्राम बरैला क‌ई दिनों से अपनी लड़की को लखनऊ से लेकर बाराबंकी तक पेट का इलाज किया जोकि लिवर डैमेज हो रहा था शबाना के अब्बा ने बताया कि एक साल से दवा चल रही थी लेकिन कहीं फायदा नहीं हुआ किसी के कहने पर सीएचसी रामसनेहीघाट में डाक्टर अनिरुद्ध पांडे दिखया तीन दिन के इलाज में काफी राहत देखने को मिली ऐसे शबाना के अब्बा ने बताया जबकि एक एमबीबीएस डॉक्टर अनिरुद्ध पाण्डेय की तैनाती की है। डाक्टर अनिरुद्ध पाण्डेय जो की पूर्व में सेना में डॉक्टर थे। परंतु इतनी प्रतिष्ठित नौकरी छोड़ कर जनता के बीच रहकर सेवा करने की ललक के कारण वहां से नौकरी छोड़ने के बाद कई सरकारी अस्पतालों में जनता को बेहतर इलाज देते आ रहे है। जनता को अब सरकारी अस्पताल में सीधे एमबीबीएस डॉक्टर उपलब्ध है। अभी तक सारी जिम्मेदारी यूनानी/आयुर्वेदिक डॉक्टर रईस खान जी के ऊपर ही थी। परंतु एमबीबीएस डॉक्टर मिलने से काफी हद तक मरीजों को एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति का लाभ सरकारी अस्पताल बनी कोडर में मिल रहा है और डाक्टर अमरेश कुमार अध्यक्ष का पदभार संभालने के उपरांत सीएचसी में आने वाले मरीजों को अच्छी दवा मुहैया एवं अच्छे डॉक्टरो के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं जहां पर हर मरीज प्रसंशा करते नजर आ रहा है यही थोड़ा ध्यान माननीय मंत्री जी लिए गोंद हास्पिटल की तरफ रुख अपनाते तो सरकार से काफी सुविधा मुहैया करा सकते थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here