संविधान रक्षक समाचार पत्र तहसील संवाददाता
यश प्रताप सिंह
सिरौली गौसपुर बाराबंकी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच हो रहा है। जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहती है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोकसभा का पूरा चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच हो रहा है। राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं। जनता ने ठान लिया है कि रामभक्त नरेंद्र मोदी को ही फिर प्रधानमंत्री बनाएंगे।योगी सोमवार को हैदरगढ़ के ग्राम्यांचल महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।