राम नगर बाराबंकी तहसील क्षेत्र से 4 किलोमीटर दूरी महादेवा पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा मंदिर है। सावन मेला के चन्द दीन रह गये है।दुसरी तरफ पर्यटन स्थल लोधेश्वर में माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज के आदेश पर काशी के तर्ज पर महादेवा लोधेश्वर में कॉरिडोर बनाने का भी आदेश हुआ था। जिसमें कुछ कार्य चल रहा है। अब सावन मेला आने वाला है उसी के निरीक्षण में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ जनपद के सभी पदाधिकारीगण सावन मेला महादेवा के चारों निरीक्षण किया। केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पासहाई मास्क सौर ऊर्जा लगवाने को आदेश किया। महादेव चौकी रोड से गणेशपुर क्रासिंग तक लाइट व्यवस्था मेले के चारों तरफ क्षेत्राधिकारीको आदेश देते हुए कहा की पुलिस बल निगरानी हेतु मेले में देखने को कहा और जिलाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया की मेले के अंदर आ व्यवस्था नहीं होनी चाहिए।बोहनिया तालाब साफ सफाई लाइव व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। महादेवा की जनता ने जिलाधिकारी से की शिकायत। सलीम कुरैशी आदि लोगों ने शिकायत करते हुए यह बताया की पी डब्लू डी के अधिकारियों द्वारा रोड चौड़ीकरण जो महादेवा मेले में किया जा रहा है। उनके द्वारा अपनी मनमानी के तौर पर एक ही तरफ रोड चौड़ी करण करने का जो कार्य चालू किया है। यह मानक के विपरीत गलत है इसलिए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से महादेवा जनता ने की शिकायत जिला अधिकारी के द्वारा दिया गया आश्वासन अब देखना याहै की जिलाधिकारी द्वारा जनता की शिकायत का पक्ष लोक निर्माण अभियंता से रोड चौडीकारण के विषय में बात करते हैं की ऐसे ही शिकायत को नजर अंदाज कर दिया जाएगा। यह तो राम भरोसे।