दीपक कुमार मिश्रा
जनपद,(बाराबंकी) आज बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चक्कसार मोहदी पुर मे ग्राम प्रधान विजय पासी व भागी रथ पासी के अगवाई मे एक सुहेल देव के विजय दिवस के अवसर पर पासी समाज के लाखन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पासी व प्रदेश अध्यक्ष लवकेश पासी के अध्यक्षता मे एक पासी समाज की सम्पूर्ण बैठक की गई बैठक मे लवकेश पासी ने बताया की हमारा पासी समाज को बढ़ाना हमारा फ़र्ज है इस बैठक मे समाज को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की बाते बताई गई लवकेश पासी व सूरज पासी ने कहा की अगर हमारा समाज कही भी बिछड़ रहा है तो उसको बढ़ाने मे मेरा जो भी सहयोग होगा वो मैं पूरी तरह से बढ़ने का कार्य करेंगे बैठक मे कई गांव के प्रधान व मानित सम्मानित ब्यक्ति सम्मलित हुए लवकेश पासी जो की इस बार लोकसभा 53 बाराबंकी से चुनाव भी लड़ चुके है बैठक मे पत्रकारों को भी माला पहना कर व मीठा खिला कर सम्मनित किया गया इस कार्यक्रम मे राजकुमार पासी विजय कुमार पासी रामसुमिरन पासी सालिक राम पासी रामकुमार पासी राजन पासी दिलीप कुमार पत्रकार पासी सर्वेश पासी सतीश पासी शिवलालपासी दीपचंद्र पासी भाई लाल पासी सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे