फतेहपुर रीड एलांग ऐप बच्चों को स्वतंत्रता पूर्वक सीखने व पढ़ने में करेगा मदद, आकांक्षी ब्लॉक हथगाम मे सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अनुपम शर्मा के निगरानी में रीड एलांग ऐप का शुभारंभ किया गया रीड एलांग का उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक दक्षता व शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाना है ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान एवं आजीविका मिशन की समूह सखी के उपस्थिति में रीड एलांग ऐप के महत्व के बारे में नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाऊंडेशन के डिस्ट्रिक लीड धीरज कुमार सिंह ने सभी को विस्तार से अवगत कराया के हम ऐप के द्वारा कैसे बुनियादी शिक्षा को पंचायत स्तर पर उपयोग कर सकते हैं पिरामल से अनवर हुसैन प्रोग्राम लीडर ने कहा कि ऐप के माध्यम से हिंदी अंग्रेजी मैं पढ़ने सुनने बोलने की दक्षता के साथ मानसिक विकास मैं सहायता प्रदान करेगा इस ऐप को एंड्रॉइड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सभी अभिभावक अपने बच्चों को जल्दी सीखने व् पढ़ने हेतु प्रेरित कर सकते हैं। इस महत्वपूर्ण मौके पर NRLM ADO आई एस बी राम निरंजन सिंह ग्राम प्रधान अध्यक्ष जफर अली NGO NYST ट्रेनर सुधा तिवारी मुकेश जायसवाल गाँधी फेलो अक्षय, ऐश्वर्या ब्लॉक मिशन मैनेजर आदि उपस्थित थे