संविधान रक्षक समाचार पत्र तहसील सिरौली गौसपुर संवाददाता
यश प्रताप सिंह

बाराबंकी
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में अखिलेश यादव ने बाराबंकी में जनसभा कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना,इंडिया गठबंधनके प्रत्याशी तनुज के पक्ष में बाराबंकी में जनसभा को संबधित करते अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव देश और आपके भविष्य का चुनाव है जिसमें एक तरफ वो लोग है। जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के लोग संविधान को बचाने की लड़ाई लड़़ रहे हैं जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव चरणों में आगे बढ़ रहा है जनता का गुस्सा भाजपा के प्रति बढ़ता जा रहा है सातवें चरण के आते-आते जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा डबल इंजन की सरकार का एक इंजन पहले ही फेल हो चुका है दूसरा 20 मई को फेल हो जायेगा क्योंकि बाराबंकी का चुनाव जनता ने अपने हाथों में ले लिया है।
उक्त उद्वगार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जिला मुख्यालय के मौरंग मण्डी दशहराबाग में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में व्यक्त किये सभा की अध्यक्षता समाज वादी पार्टी के अध्यक्ष हाफिज अयाज तथा संचालन क्रमशः समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा तथा कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने किया।
इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को जिताने की अपील विशाल जनसमुदाय से करते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की दुशमन है इस सरकार ने अपने उघोगपति मित्रों का 16 लाख करोड़ रूपया माफ कर दिया लेकिन किसान का कर्ज नहीं माफ किया हम समाजवादी इण्डिया गठबन्धन के लोग 4 जून के बाद इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनते ही किसान का पूरा कर्ज माफ करेंगे हम किसानों की फसल का समर्थन मूल्य की गारण्टी देते है। भाजपा की सरकार नौजवानों की दुशमन सरकार है इनकी सरकार में 10 से जायदा पेपर लीक हो चुके हैं नौजवान मेहनत करता है परीक्षा देता है और जब घर आता है तो उसे पता चलता है कि पेपर लीक हो गया, पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया इस तरह लगभग 60 लाख नौजवान हैं जो पेपर लीक होने के कारण नौकरी से हाथ धो बैठे भाजपा सरकार ने आपकी नौकरी के साथ खिलवाड़ नहीं किया है आपका एक तिहाई जीवन बरबाद कर दिया है भाजपा ने सेना की नौकरी चार साल की अग्निवीर की भर्ती से कर दी जिससे किसी को शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा हम आपको बताने आये हैं कि इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनते ही हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे और सेना की स्थायी नौकरी की व्यवस्था करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि करोना काल में लगी वैक्सीन से जनता को ब्रेन हैमरेज, हार्ट अटैक हो रहा है अब वैक्सीन वाले कह रहे हैं कि वैक्सीन वापस ले लेंगे तो जिनको वैक्सीन लग चुकी है उनसे वह कैसे वापस लेंगे भाजपा के लोग जनता की जान के पीछे पड़े हैं खाद की बोरी से पहले 5 किलो खाद चोरी हुयी अब 10 किलो खाद चोरी हो गयी समाज वादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बाराबंकी की घरती ने हमेशा गंगा जमुनी संस्कृति को बढ़ाने का काम किया है और इसकी कोख से ऐसे नेताओं ने जन्म लिया है जिनके दिखाये रास्ते पर हम समाजवादी लोग चलते हैं बाबा साहब का संविधान हमारी पूंजी है मैं दलित समाज से यह कहना चाहता हूँ की बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहब के संविधान को खत्म करने वालों से हाथ मिला लिया है और हम समाजवादी कांग्रेस पार्टी के लोग संविधान को बचाने की लड़ाई लड रहे हैं पांचवे चरण के चुनाव में आप भाजपा को सबक सिखायेंगे और सातवें चरण के चुनाव तक देश की जनता इन्हें सबक सिखायेगी बाराबंकी के 20 मई के चुनाव में आपको हाथ के पंजे का निशान का बटन दबाकर तनुज पुनिया को जिताना है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो उत्तर प्रदेश में इण्डिया गठबन्घन का नेतृत्व कर रहे हैं उनका मै ह्रदय की गहराइयों से स्वागत करता हूँ इण्डिया गठबन्धन का उद्देश्य देश को बचाना है देश के संविधान और लोकतन्त्र को बचाना है परिवर्तन की आंधी है प्रदेश की जनता ने अपना निर्णय ले लिया है कि अब देश से भाजपा की सरकार हटाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here