बाराबंकी आज दिनांक 13 मई 2024 को जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में सिविल इंजीनियर विभाग एवं एचआरडीसी के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल टेक्नोलॉजी डे 2024 के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि मिस वंदना शर्मा (मैनेजर -इनोवेशन हब उत्तर प्रदेश),मुख्य वक्ता डॉ नूर आलम खान (प्रेजिडेंट-इंस्टीटूशन्स इनोवेशन कॉउन्सिल इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ ) शामिल हुए।
प्रिंसिपल इंजीनियरिंग डॉ नूरुल इस्लाम ने कहा कि 11 मई 1998 को हमारे वैज्ञानिक, इंजीनियरो आदि ने अपनी ज़बरदस्त उपलब्धियों के आधार पर पोखरण में परमाणु परिक्षण किया था और आज के दिन को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपयी ने 11 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे घोषित किया था।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य वक्ता डॉ नूर आलम खान ने कहा इस वर्ष नेशनल टेक्नोलॉजी डे कि थीम फ्रॉम स्कूल टू स्टार्टअप्स इग्नाईटिंग यंग माइंडस टू इन्नोवेट रखी गयी है इस थीम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को टेक्नोलॉजी में रूचि लेने के लिए प्रेरित करना है तथा थीम के पीछे का विचार यह है कि इन्नोवेटिव और क्रिएटिव होने के लिए प्रोत्साहित करना है जो भविष्य में सफल उद्यमी बनने में मदद कर सकता है।
मुख्य अतिथि मिस वंदना शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय प्रोधोगिकी दिवस हमें इस बात कि याद दिलाता है कि हम तकनीकी प्रगति के मामले में कितना आगे आ गए है जिससे हमारे जीने और काम करने के तरीको को बदल दिया है। इन्क्यूबेशन सेंटर छात्रों को उद्यमिता में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने, मूल्यवान संसाधनों और नेटवर्किंग अवसरों तक पहुंचने और अनुभवी पेशेवरों से मार्गदर्शन प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करते हैं।
संस्थान के इन्क्यूबेशन सेल हेड डॉ फैज़ान आरिफ खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्रों में स्वतंत्रता, रचनात्मकता और जोखिम लेने की क्षमता को बढ़ावा देकर नवाचार और उद्यमिता के माध्यम से शिक्षा को बढ़ाने में एडुप्रेन्योरशिप महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसका उद्देश्य अत्यधिक प्रतिस्पर्धी स्नातक तैयार करना है जो समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें।
अकादमिक हेड डॉ ए के मिश्रा ने मुख्य अतिथि ,मुख्य वक्ता एवं संस्थान के,प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ अमित कुमार शर्मा प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल नावेद को कन्वेनर अब्दुल अहद समेत उपस्थित सभी गणमान्य लोगो और शिक्षक शिक्षिकाओं ,विद्यार्थियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।