बस्ती। नोयडा के पास्टमार्टम हाउस में युवक युवती आपत्तिजनक हालत में मिले थे। इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पीएम हाउस में अयाशी की चर्चा अभी भी जारी है इसी बीच बस्ती जिले के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेजके एक कमरे में भी युवक युवती आपत्तिजनक हालत में मिले हैं। सीसीटीवी कैमरे पर नजर रख रहे मेडिकल स्टाफ ने जब महिला व पुरुष को कक्ष के भीतर जाते हुए देखा तो उसे उसे शक हुआ। उसने आपत्तिजनक स्थिति की आश्ांका में तत्काल प्रभाव से कमरे का दरवाजा खुलवा दिया।
बताया जा रहा है कमरे में युवक युवती दोनो आपत्तिजनक हालत में मिले थे। इसके बाद उसने दोनो को जमकर डांट लगाई गई। मेडिकल स्टाफ ने तत्काल पुलिस को बुला लिया, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पता चला है मेडिकल कॉलेज के कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए महिला व पुरुष ट्रेनी ओटी टेक्नीशियन के रिश्तेदार हैं, उसी ने ही कमरे में दोनों को भेजा था, जिसको अस्पताल प्रबंधन ने जमकर फटकारा।
इतना ही नहीं पूरे मामले में उससे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है, हैरानी की बात तो यह है की ओटी टेक्नीशियन को यह कक्ष आरक्षित नहीं है, इसके बावजूद भी इस कमरे को दूसरे व्यक्ति को कैसे दिया, इस बात की भी जांच चल रही है। पूरे प्रकरण में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ही ओटी टेक्नीशियन की ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु ने दोनों को रूम में भेजा था, जो सुरक्षा कर्मियों व मेडिकल स्टाफ के नजर में आ गए। ओटी टेक्नीशियन से स्पष्टीकरण मांगा गया है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।