संविधान रक्षक समाचार पत्र तहसील संवाददाता
यश प्रताप सिंह

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
श्रद्धा पूनिया ने किया एक दर्जन से भी ज्यादा गांव में जनसंपर्क,
इंण्डिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया की पत्नी श्रीमती श्रद्वा पुनिया,अजय रावत राजू पान्डेय खजुरिया बदरुद्दीन औन मिंया आदि के साथ विकौली चौखन्डी बनौक किशुनदासपुर तारापुर रुपपुर रायगंज कन्धईपुर मरकामऊ बरदरी आदि गांवों का भ्रमण कर अपने पति तनुज पुनिया को जिताने की अपील किया है।

सोमवार को इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया की पत्नी ने रामनगर विधान सभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर तनुज पुनिया को जिताने की अपील, इस मौके पर मोहम्मद वैश मैकूलाल रावत नियाज कुरैशी,आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here