पत्रकार हमेशा पारदर्शिता से करें पत्रकारिता– कैप्टन एसके द्विवेदी

खागा (फतेहपुर) राष्ट्रीय मीडिया महासंघ एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में तहसील परिसर के मांडल बार एसोसिएशन कक्ष में पत्रकार विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई ए एस एवं पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन आलोक रंजन व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा, अखिलेश शुक्ला,शीबू खांन, अशोक मिश्रा व कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष इंदल सिंह ने किया। और इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।तथा इस कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र सिंह ने किया।
खागा तहसील परिसर के मांडल बार एसोसिएशन कक्ष में पत्रकार विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन एस के द्विवेदी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए गणेश शंकर विद्यार्थी जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। और इन्होंने उसके कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके विचार धाराओं पर चलने हेतु विस्तार पूर्वक जानकारियां दिया। और इन्होंने कहा कि पत्रकार हमेशा पारदर्शिता से पत्रकारिता करें ।तथा इन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के हित में कार्य करें।वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनोज मिश्रा ने पत्रकारों के हितों को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकारिता को पैसा ना बनाएं। और इन्होंने कहा कि पत्रकारिता स्वच्छता एवं पारदर्शिता से करनी चाहिए। तथा उन्होंने कहा कि अगर किसी पत्रकार साथी को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह संगठन में अपनी बात रखें और उसकी लड़ाई भी संगठन की ओर से लड़ी जाएगी।
इस मौके पर श्याम सिंह पवार, अखिलेश शुक्ला ,अशोक मिश्रा, संजय मिश्रा, शिबू ख़ान, समाजसेवी अजय त्रिपाठी, सरोज पांडेय, जिला अध्यक्ष इंदर सिंह, धीरेंद्र कुमार – कार्यवाहक जिलाअध्यक्ष, जिला महासचिव पीयूष सिंह उर्फ रानू ,मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रितेश पांडेय, राजू दुबे ,भोला शुक्ला, राम नारायन विश्वकर्मा ,संजय पटेल ,अखिलेश गुप्ता ,उदय सिंह चौहान,राजेश प्रकाश सिंह,राजेश यादव, संतोष विश्वकर्मा,सुशील कुमार गौतम, विनोद गौतम, सहित अन्य पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here