फालोअप
संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर
फतेहपुर/असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मूक बधिर दिव्यांग नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले फरार अपराधी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गत शनिवार सायं असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत गड्डूपुर मजरे रिठवां गांव में एक युवक के घर के पीछे पेड़ के नीचे सो रही मूक बधिर दिव्यांग नाबालिग किशोरी के साथ उसे अकेला पाकर दुष्कर्म किया। किशोरी के चिल्लाने की आवाज सुन घर में मौजूद मां द्वारा शोर मचाने और पकड़ने के प्रयास पर आरोपी सरवन कोरी धक्का देकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया था। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपराधी की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा था।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि फरार दुष्कर्म के अपराधी सरवन कोरी पुत्र शिवबोधन को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।