दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर। थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम औरेला के छोटेलाल इन्टर कॉलेज के पास तालाब के निकट शनिवार की सुबह करीब 6 बजे एक 22 वर्षीय युवक का शव देखा गया जिसकी ग्रामीणों ने सूचना सफदरगंज पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराते हुए शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।
मामला थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम औरेला के निकट छोटेलाल इन्टर कालेज के पास तालाब के निकट का है।शनिवार की सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों को सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश पडी देखी जिसकी ग्रामीणों ने सूचना थाना सफदरगंज पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तब पता चला कि उपरोक्त लाश ग्राम पंजरौली थाना बदोसरांय क्षेत्र के अलाउद्दीन 22 वर्ष पुत्र मोहम्मद नसीर की है । पुलिस सफदरगंज ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की छान बीन शुरु कर दी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजन अलाउद्दीन की हत्या की आशंका जता रहे हैं।