स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बाराबंकी में आज दिनांक 17 -3-2024 को B. S. G ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नरैनी देवा बाराबंकी में केंद्र व्यवस्थापक श्री इंद्र कुमार वर्मा प्रधानाचार्य प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नरैनी देवा एवं जिलासंस्था बाराबंकीके मुख्यायुक्त डॉ. रामकुमार गिरी, श्री दिनेश चंद्र पांडे जिला आयुक्त स्काउट, श्रीमती रश्मि गुप्ता जिला आयुक्त गाइड, व जिला सचिव डॉ.रामू मौर्य जीके दिशा निर्देशन में एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट डॉ. सत्यदेव सिंह( पर्यवेक्षक) सहायक पर्यवेक्षक श्रीमती बालजती देवी, परीक्षा प्रभारी श्री राजू यादव जी के कुशल नेतृत्व में प्रातः 9:00 से दोपहर 1:00 के मध्य संपन्न हुई बी.एस.जी ज्ञान प्रतियोगिता जनपद बाराबंकी तीन केन्द्रो पर संपन्न हुई, पी. डी.जैन इंटर कॉलेज टिकैतनगर पर्यवेक्षक श्रीमती केसरी मिश्रा जिला संगठन आयुक्त गाइड, श्री शिवराम जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट स्काउट, सहायक परीक्षा प्रभारी श्री रवि मौर्य उपस्थित रहे, परीक्षा केंद्र डॉ. रामकुमार निर्मला गिरी पब्लिक इंटर कॉलेज डफरपुर बड्डूपुर बाराबंकी में केंद्र व्यवस्थापक आदरणीय डॉ. रामकुमार गिरी जी की गरिमामयी में उपस्थिति में पर्यवेक्षक श्री राम आसरे एवं सहायक पर्यवेक्षक श्री उदय प्रताप सिंह, श्री रामचंद्र गुप्त, प्रभारी राहुल कुमार आदि सभी के समक्ष सुचिता एवं सुचारु रूप से संपन्न हुई परीक्षा के दौरान जिला सचिव डॉ. रामू मौर्य जी एवं जिला संस्था के कोषाध्यक्ष श्रीराम आधार भारती जी, ए. के. पाण्डेय प्रधानाचार्य बाबू हरिनाथ सिंह सिसोदिया विद्यापीठ इंटर कॉलेज ने सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया एवं भ्रमण कर परीक्षार्थियों से बातचीत एवं इस प्रतियोगिता के महत्व के बारे में भी स्काउट,भी उपस्थिति रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here