खखरेरु फतेहपुर प्रायः अभी तक फिल्मों में ही फिरौती मांगते देखा गया है लेकिन नगर पंचायत के एक ब्यक्ति ने मोबाइल पर अज्ञात ब्यक्ति द्वारा फिल्मी अंदाज में फिरौती मांगने का आरोप लगाया है फिरौती न देने पर पूरे परिवार को जान से मार मारने को कहा गया है जिसकी शिकायत पुलिस से की है प्राप्त जानकारी के संदीप कुमार केसरवानी पुत्र संतलाल निवासी खखरेरु ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरे मोबाइल में रात्रि को लगभग डेढ़ बजे अज्ञात नम्बर द्वारा फोन आया जिसमें अज्ञात ब्यक्ति द्वारा मुझसे बीस लाख रुपए की मांग की गयी रुपए न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने धमकी दी गई है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव ने बताया कि मोबाइल नंबर सर्विलांस के लिए भेज दिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है.