फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के तबली का डेरा मजरे जरौली गाँव मे बीती रात एक बृद्ध छप्पर के नीचे सो रहा था। तभी अलाव से लगी आग से जलता हुआ छप्पर बृद्ध के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तबली का डेरा मजरे जरौली गाँव निवासी दर्शन का 73 वर्षीय पुत्र राम राज बीती रात घर के बाहर छप्पर के नीचे सोया हुआ था। तभी छप्पर में लगी आग से जलता हुआ छप्पर रामराज के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र राजू प्रसाद ने बताया कि पिता जी रात को छप्पर के नीचे सो रहे थे। और छप्पर जे नीचे अलाव जल रहा था। अलाव की आग ने छप्पर में पकड़ लिया और जलता हुआ छप्पर पिता जी के ऊपर गिर गया जिससे पिता जी की आग से जलकर मौत हो गई। वही पुलिस कहना है छप्पर के ऊपर से हाइटेंसन लाइन भी गुज़री है इस लिए छप्पर में आग लगने की वजह स्पष्ट नही है कि आग बिजली की चिन्गारी से लगी कि अलाव की आग से लगी है।